रायबरेली- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक दिवसीय दौरा आज 12:30 ग्राम टिकठठा मुसल्ले पुर थाना जगतपुर में मनोज कुमार पांडे मुख्य सचेतक समाजवादी पार्टी व विधायक ऊंचाहार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे स्वागत तत्पश्चात मान्यवर काशीराम महाविद्यालय महामाया नगर चरुहार जियायक थाना गदागंज में सामाजिक परिवर्तन के महानायक मान्यवर कांशीराम जी एवं निवार्ण प्राप्त स्वामी प्रसाद मौर्य के पिताजी स्वर्गीय बदलू राम जी की प्रतिमा का अनावरण एवं जनसभा भी करेंगे तत्पश्चात तकरीबन 2:30 बजे सड़क मार्ग से होते हुए लखनऊ करेंगे प्रस्थान