सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो का माननीय स्वास्थ्य सचिव , उप मुख्यमंत्री छतीशगढ़ से सदभावना पूर्ण चर्चा उपरांत अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित
वीरेंद्र पटेल भारत टीवी सूरजपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा 4 जुलाई से किया जा रहा अनिश्चितकालीन आंदोलन आज छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री माननीय टीएस सिंह देव जी से पूर्ण चर्चा उपरांत एवं उनके द्वारा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य माननीय रेनू पिल्ले मैडम को 5 दिन में कार्यवाही करके पालन प्रतिवेदन मंगाने के निर्देश के आधार पर एवं संघ की आर्थिक मांगों के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से चर्चा कराने के आश्वासन के आधार पर एवं संघ की कोर कमेटी के सदस्यों की मंशा अनुसार अनिश्चितकालीन आंदोलन को आज दिनाँक 09.07.2023 को आगामी निर्णय तक के लिए स्थगित किया जाता है l
प्रांताध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ प्रफुल पाल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियो की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सवा घन्टा विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें रोली सिंह मैडम के द्वारा पत्र जिसमे नियमितीकरण की बातें थी इस विषय में विस्तृत चर्चा किया गया जिसमें उप मुख्यमंत्री सर के द्वारा पिल्ले मैडम से तकनिकी चीज़ों के साथ विस्तृत चर्चा हेतु कल मिलने हेतु समय दिया गया हैं l वेतन विशंगति हेतु तुरंत फोन के माध्यम से मिशन संचालक महोदय के पास फोन के माध्यम से तुरंत प्रस्ताव हेतु आदेशित किया गया । उप मुख्यमंत्री सर के द्वारा 62 साल जी जॉब सिक्योरिटी को लेकर भी सकारात्मक चर्चा किया गया हैं साथ ही अन्य सभी मागो को लेकर बहुत ही सकारात्मक चर्चा किया हुआ हैं ।
माननीय उप मुख्यमंत्री सर के द्वारा सामान्य प्रसाशन विभाग से बात करके संघ के द्वारा कियागया हड़ताल अवधि को शून्य घोसित करते हुए किसी का CL नहीं काटने एवं कार्यअवधि गड़ना करते हुए सभी का वेतन आहरण करने में भी सहमति बनी ।
आप सभी को इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित है l
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हिरेंद्र कुमार कर
प्रांतीय संगठन सचिव
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ