स्वच्छता अभियान के साथ साथ 501 दीपो को जलाकर मनाया दीपोत्सव
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद , इटावा के द्वारा अधिशाषी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार हनुमान घाट ,युमाना . नदी की वृहद रूप से साफ सफाई करवाने के बाद 501 दीपो को जलाकर दीपोत्सव भी मनाया
नथ्थी लाल कुशवाहा ने अपनी टीम के साथ तथा समाज उत्थान समिति के कार्यकताओ के सहयोग से साफाई अभियान चलाया गया ।
स्वच्छ भारत मिशन , इटवा के सुनीत कुमार डीपीएम ( नगरीय) एवं समाज सेवी “हरी शंकर पटेल” (नगरीय) ब्राण्ड एम्बेसडर ने सयुक्त रूप से दीपो को जलवाकर दीपोत्सव मनाया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे सफाई नायक विजय कुमार ,अंशुल , आदि सफाई कर्मचारियों का विशेष सहयोग रह।