मध्य प्रदेश कटनी
1336 मरीजों ने पंजीयन कराकर लिया स्वास्थ्य लाभ,161 ने हेल्थ कार्ड तो 94 लोंगो ने बनवाया आयुष्मान कार्ड
आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उमरियापान में हुआ विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन,जिले और विकासखण्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने किया विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार
उमरियापान:- आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत बुधवार को उमरियापान के सरस्वती स्कूल में विकासखण्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले से ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के 1336 मरीजों ने पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य की जांच कराकर उपचार कराया। मेले में मरीजों को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। मेले में 161 लोगों ने हेल्थ कार्ड बनवाया जबकि 95 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया।
मेले में सिविल सर्जन डा.यशवंत वर्मा,ईएनटी डॉ. पीसी ताम्रकार,मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप निगम, मेडिसिन डॉ. अमित प्यासी, सर्जरी डॉ. राजेश पाण्डे, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश बड़ौदा,अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पीड़ी सोनी, डॉ. दिव्या भार्गव, डीसीएम धनश्याम मिश्रा, सतीश जैन, एमएनडी अरुण कमल सहित जिले से पहुँचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने हड्डी रोगियों, सर्जरी, महिला रोगियों, शिशु रोगियों, मानसिक रोगियों नाक ,कान, गला,गर्दन दर्द ,सर्दी ,जुखाम,विकलांग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया।इस दौरान प्रभारी बीएमओ डॉ अजय सोनी, डॉ चंद्रकांता धुर्वे,बीई राजेश सिंह, बीसीएम जितेंद्र डोडवे, लैब टेक्नीशियन अशोक इंदौरिया, सुपरवाइजर संजय द्विवेदी, फार्मासिस्ट मनोज पसारे, शैलेन्द्र शुक्ला,नेत्र सहायक प्रकाश हल्दकार, अरुण कोष्ठा,ए पी तिवारी,सहित ब्लॉक स्तरीय सीएमओ,सुपरवाइजर, एएनएम,एमपीडब्ल्यू,आशा सहयोगियों एवं आशाओं ,आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं व अन्य कर्मियों का सहयोग रहा।मेले में जनपद अध्यक्ष साधना चौरसिया, जिला मंत्री विजय दुबे, बसंत चौरसिया, राजेश व्यौहार,राजा चौरसिया,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह ,जितेंद्र अरोरा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया,संदीप सोनी,आशीष चौरसिया,जयपाल सिंह,प्रदीप चौरसिया, यतेन्द्र गौतम, जगन्नाथ मांझी ,वैभव चौरसिया,अंकित झारिया, महेन्द्र चौहान, अन्नू पाल,बीसी बबीता शाह,पंचायत सचिव सतीश गौतम, जीआरएस अतुल चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नेताओं की उपस्थिति रही। जिन्होंने मेले में पहुँचे लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आयुष्मान और हेल्ड कार्ड नही बनवाएं हैं उन्हें ये दोनों कार्ड बनवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा है।
कलेक्टर और जिला सीईओ ने किया निरीक्षण-उमरियापान में आयोजित स्वास्थ्य मेले में पहुँचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ जगदीशचंद्र गोमे ने मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने स्वास्थ्य मेले में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर और जिला सीईओ ने मेले में पहुँचे मरीजों से चर्चा कर उनकी समस्या जानी। स्वास्थ्य परीक्षण होने की जानकारी भी लिया।
*राहुल पांडेय की रिपोर्ट*