रिपोर्ट दीपक कुमार बरेली
9756962934
पूजा छाई खटीमा में 800 मीटर की रेस मे
बरेली की रहने वाली पूजा खटीमा के एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा एनुअल स्पोर्ट्स डे पर 800 मीटर की रेस में सर्वप्रथम आई उत्तराखंड के खटीमा के एचएनबी पीजी कॉलेज खटीमा के में हर वर्ष की तरह इस बार भी एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाया गया जिसमें पूजा ने 800 मीटर की रेस को 5 मिनट में लगाया और जीत का खिताब अपने नाम किया आपको बता दें पूजा इससे पहले भी कई प्रतियोगिताएं खेल चुकी है और वही पूजा ने कराटे में खेल में भी हाथ आजमाएं हैं और कराटे में भी कई जगह होने प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किए हैं पूजा इससे पहले पूर्व में नैनीताल बरेली गुजरात में भी कराटे चैंपियनशिप खेल कर आ चुकी है यूपी उत्तराखंड के वादों कराटे चीफ दीपक कुमार चीफ ने बताया जुलाई में गोवा में होने वाली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएंगे पूजा उनकी इस जीत पर परिवार में खुशी का माहौल है उनकी जीत के बाद घर वापसी पर मिठाइयां बांटी गई और उनकी खुशी को दोगुनी करने के लिए लोगों की कतार लग गई वही खटीमा के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी भुवन कापड़ी ने भी उनको बधाई दी वहीं खटीमा के राजू सागर राजेश सागर रवि सागर कुलदीप सागर प्रदीप सागर रेनू कुमारी माधुरी सागर ने बधाई दी आपको बता दें पूजा मूल रूप से रहने वाली खटीमा की ही हैं मगर कुछ सालों से बरेली में रहकर स्पोर्ट्स में डिप्लोमेट कर रही है पूजा का सपना पुलिस में जाने का है जिसके लिए मैं लंबी छलांग लगा रही हैं