*पर्यावरण को बचाने 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर होगा मैराथन का का आयोजन*
*बलौदाबाजार नगर से प्रारंभ होकर सोनबरसा नेचर सफारी में होगा समापन*
*आत्माराम पटेल ब्यूरो का रिपोर्ट*
बलौदाबाजार,
आज जिला प्रशासन,बार नवापारा अभ्यारण्य,वन विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सँयुक्त तत्वावधान में 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन सुबह 6 बजें वन मंडल कार्यालय परिसर बलौदाबाजार से प्रारंभ होकर सोनबरसा नेचर सफारी में समाप्त होगा। उक्त आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं दीर्घ कालीन परिस्थितिक स्थिरता (जैव विविधता) को पृथ्वी पर बनाये रखने हेतु जन मानस में पारिस्थितिक स्थिरता के महत्व के बारे में जागरूक करना है। इस संबंध में कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि विगत लगभग 2 सालों से कोविड संक्रमण के सोनबरसा नेचर सफारी बंद था। जिला मुख्यालय के समीप इतना अच्छा स्थान में पर्यटकों की आवाजाही बढ़े एवं पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिला वासियों इस कार्यक्रम में सपरिवार सादर आमंत्रित है। वनमंडल अधिकारी के आर बढ़ई ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि गण,प्रबुद्धजन,गणमान्य नागरिक,समाज प्रमुखों,समस्त जिला वासियों,पत्रकार साथियों समेत सभी छात्र-छात्राएं,खिलाड़ी,अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को सादर आमंत्रित किया है। अधिक से अधिक लोग भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।इस मौके पर मैराथन में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के संबंध में कहा कि जो लोग मैराथन में दौड़ नही सकतें वह सीधा सोनबरसा नेचर सफारी पहुँच सकतें है। वहां पर खेल कूद एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रम जैसे, जुम्बा,योगा का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु लिंक भी जा किया गया है।जिसके माध्यम से अग्रिम पंजीयन कराया जा सकता है।