22 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल कॉलेजों में रहेगी छुट्टी – शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल घोषणा
छत्तीसगढ़ के स्कुल शिक्षा,उच्च शिक्षा,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व,पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल, कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की। यह घोषणा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज पत्रकारों से चर्चा के दौरान की।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को ‘‘श्री रामलला दर्शन योजना’’ के तहत अयोध्या ले जाया जाऐगा।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ