जयोत्री अकैडमी में स्व०जयगोपाल पोरवाल एवं स्व० गायत्री देवी पोरवाल के पुण्य स्मृति दिवस पर भव्य आयोजन हुआ जिसमें
भर्थना नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी स्वo जयगोपाल पोरवाल एवं स्वo गायत्री देवी पोरवाल के पुण्य स्मृति दिवस पर जयगोपाल इंटर कॉलेज और जयोत्री अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में जयोत्री अकैडमी के प्रांगण में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उनके योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती एवं स्व. जयगोपाल पोरवाल एवं गायत्री देवी पोरवाल के चित्रों पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने गायत्री मंत्र का सामूहिक पाठ किया l नृत्य प्रशिक्षक अदनान वक्षी और संगीताचार्य अनुज कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने जोशीले ग्रुप डांस ‘वंदे मातरम्’ और ‘बेजुबान कब से’ प्रस्तुत किए। राजस्थानी संस्कृति की झलक पेश करते हुए छात्रों ने समूह गीत ‘लुक छुप ना जाओ जी’ गाया। कार्यक्रम के अगले भाग में गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पदक और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों के रूप में भर्थना के एसडीएम सुषांत श्रीवास्तव, सीओ अतुल प्रधान, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, क्राइम निरीक्षक एन.के.मिश्रा, इंस्पेक्टर अरिमर्दन सिंह आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
इस अवसर पॉप गायक श्रीनाथ पोरवाल ने ‘मन के हारे हार है प्यारे मन के जीते जीत’ जैसे गीतों के माध्यम से महान स्वप्न दृष्टा को श्रद्धांजलि अर्पित की और छात्र छात्राओं को लगातार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
स्व. जयगोपाल एवं स्व. गायत्री देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्रनाथ मिश्रा ने कहा, “आज हम उनके जीवन मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज में शिक्षा का दीप प्रज्वलित कर सकते हैं। उनका जीवन सादगी, समर्पण और सेवा का प्रतिमान था, जो हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। जय गोपाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद पाल ने कहा स्वo जयगोपाल और गायत्री देवी ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। उनकी दूरदृष्टि और समाज सेवा की भावना हम सभी के लिए एक उदाहरण है। हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं और उनकी स्मृतियों को नमन करते हैं। जयोत्री अकैडमी के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल ने भावुक होकर कहा “दादा-दादी के सपनों को साकार करना हमारे परिवार का ध्येय है। उन्होंने हमेशा यह चाहा कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहे, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व का निर्माण भी करे। उनकी इन्हीं विचारधाराओं को आगे बढ़ाते हुए, हम जयोत्री अकैडमी में बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बल्कि नैतिक और संस्कारित जीवन जीने की प्रेरणा देने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी स्मृतियाँ हमारे लिए शक्ति और संकल्प का स्रोत हैं, और उनकी इस विरासत को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। उनका आशीर्वाद हमें हर कदम पर मार्गदर्शन देता है, और हम उनके आदर्शों को साकार करने के लिए निरंतर समर्पित रहेंगे।”
भरथना के पूर्व चेयरमैन भाजपा नेता मनोज पोरवाल एवं श्रीमती नीता पोरवाल ने जय गोपाल एवं गायत्री देवी की पुण्यतिथि पर गहरे भावुक शब्दों में उन्हें याद करते हुए कहा: “माँ-पिता जी का सपना था कि भरथना के बच्चों को एक ऐसी शिक्षा मिले, जो सिर्फ ज्ञान ही नहीं बल्कि संस्कार भी दे। उनकी इसी आकांक्षा को साकार करने का प्रयास हम ने जयगोपाल इंटर कॉलेज और जयोत्री अकैडमी की स्थापना के साथ किया है। हम हर कदम पर उनके आदर्शों और विचारों को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं। माँ-पिता जी का मार्गदर्शन हमेशा हमारे साथ है, और उनकी स्मृतियाँ हमारे जीवन का संबल हैं। उनका आशीर्वाद ही हमारी प्रेरणा है, और हम इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने के लिए वचनबद्ध हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ हुआ, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर सम्मानपूर्वक गाया। यह क्षण देशभक्ति और एकता की गौरवपूर्ण भावना से ओत-प्रोत था।
कार्यक्रम का सफल संचालन काजल रुख़सार और अश्वनी यादव ने किया, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों और वाक्पटुता से कार्यक्रम को अंत तक दिलचस्प बनाये रखा। इसके साथ ही, विद्यालय के कर्मयोगी स्टॉफ ने अपनी भूमिका का पूरे मनोयोग से निर्वहन कर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया