यह बात भाजपा नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज पोरवाल में कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना में श्री महाकाल ग्रुप द्वारा न्यू सुशीला देवी हॉस्पीटल का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कही। समारोह में विधायक व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सपा नेता ध्रुव कुमार यादव ‘चीनी’ बतौर विशिष्ठ अतिथि साथ रहे, अतिथिद्वय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
समारोह संयोजक सुबोध यादव कुर्री, राजे तिवारी ने जानकारी दी कि हॉस्पीटल शुभारंभ दिवस पर मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन कुमार की देखरेख में निःशुल्क ओपीडी व दवा वितरण का आयोजन किया गया, निःशुल्क ओपीडी के दौरान बुखार, खुजली, खांसी आदि विभिन्न रोगों से ग्रस्त लगभग दौ सौ से अधिक मरीजों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवाएं दी गई।
इस दौरान राजीव यादव पीसीएफ,दौलत सिंह, सुनील यादव सुर्रे, पवन यादव, हनुमान, रवि यादव, पीयूष यादव आदि मौजूद रहे।
अतुल कुमार दैनिक भास्कर