भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 9 नवम्बर 2024/ चौकी रनहत, थाना चलगली, जिला बलरामपुर के रनहत क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 6 तारीक को शाम 6:30 बजे घर में अकेली थी, तभी गांव का ओम प्रकाश यादव नामक व्यक्ति उसके घर आया और पति के बारे में पूछा। जब महिला ने बताया कि उसका पति घर पर नहीं है, तब आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ जबरन छेड़छाड़ की कोशिश की और उसके कपड़े उतारने का प्रयास किया। महिला ने विरोध करते हुए आरोपी को धक्का मारकर बाहर कर दिया और चिल्लाते हुए घर से बाहर भाग गई। बाद में महिला का पति घर लौट आया, जिसे उसने पूरी घटना बताई।
महिला की शिकायत पर चौकी रनहत में अपराध क्रमांक 57/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश शुरू की, जो घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश यादव को घेराबंदी करके गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।