आयोजन का शुभारंभ इटावा के पुलिस अधीक्षक एसएसपी संजय वर्मा, IPS एवं सीबीएसई इटावा के सिटी कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद मुनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सीओ भरथना अतुल प्रधान के अलावा ज़िले के प्रमुख विद्यालयों के प्रधानाचार्य, जिनमें नारायणा आर्ट एंड साइंस कॉलेज के डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, पुलिस मॉडर्न स्कूल के अभिषेक, एस एस मेमोरियल के सच्चिदानंद, रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड जे एम एस मनोज, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूप मिश्रा, अवध इंटरनेशनल स्कूल की ज्योति दुलानी, होली पॉइंट स्कूल के आर.के. पांडेय, लार्ड मदर, बकेवर के ज्ञानेन्द्र सिंह,रेडवुड के भाष्कर शर्मा तथा सी बी एस ई द्वारा न8युक्त ऑब्ज़र्वर आर के पाण्डेय एवं लॉर्ड मदर स्कूल के ज्ञानेंद्र सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भरथना के पूर्व चेयरमैन एवं जयोत्री अकादमी के संस्थापक एवं संरक्षक श्री मनोज पोरवाल ने कहा, “खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे आयोजन खिलाड़ियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देते हैं।”
प्रतियोगिता में सभी मुकाबले नॉकआउट प्रारूप में आयोजित किए गए, जिनका संचालन विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा किया गया। प्रतिभागी टीमों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के निदेशक डॉ. नितिन पोरवाल एवं प्रधानाचार्य श्री योगेंद्र नाथ मिश्र ने खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और समर्पण का पाठ पढ़ाते हैं। हमारी यह पहल विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती है।
इस प्रतियोगिता के आयोजन और मैदान की क्यूरेटिंग का कार्य भोला सिंह और अमित तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ। एंकरिंग का जिम्मा काजल रुखसार और अश्वनी यादव ने संभाला, जबकि टाइम कीपर हिमांशु एवं स्कोरर श्याम प्रकाश वर्मा रहे। आशीष दीक्षित ने प्रतियोगिता की रोमांचक रनिंग कमेंट्री प्रस्तुत की।
समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता जारी है सेमि फाइनल्स और महाफाइनल रविवार को होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में होनिश शर्मा, अर्पित गुप्ता, यूसुफ, अनुराग तिवारी, अभिषेक और कन्हैया सहित जयोत्री के अन्य कर्मयोगियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।