भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 07 दिसम्बर 2024/ जिला बलरामपुर के पस्ता थाना पुलिस ने मवेशी तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 6 मवेशियों को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार, 06 दिसम्बर 2024 की रात थाना प्रभारी उप निरीक्षक विमलेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरा-राजपुर मार्ग से एक पिकअप वाहन में मवेशियों को लोड कर झारखंड स्थित बुचड़खाने भेजा जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने ग्राम पस्ता के पास सड़कों पर घेराबंदी की। इस दौरान पिकअप वाहन (नंबर: Jh03 AJ 9413) राजपुर की ओर आता हुआ दिखा। जैसे ही वाहन चालक ने पुलिस और ग्रामीणों को देखा, उसने पिकअप को जंगल की ओर मोड़ दिया और फरार हो गया। पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को जंगल में खड़ा पाया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से 6 मवेशी (भैंस और भैंसा) जब्त किए, जिनकी कुल कीमत 1,20,000 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और कृषक पशु परीक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।