भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
चांदो, 09 अगस्त 2024/ थाना चांदो क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण घटना का खुलासा हुआ है जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई। घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रार्थी डेविड यादव, रविन्द्र नागेश, और वीर कुमार नागेसिया ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की कि आरोपी श्रीमती कमली देवी, ग्राम घोडासोत, और कुबेर तिवारी, अम्बिकापुर ने उन्हें बिश्रामपुर, जिला सूरजपुर स्थित कोल माइंस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कुल 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
शिकायत प्राप्त करने के बाद थाना चांदो में जांच शुरू की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि आरोपियों ने नौकरी के नाम पर प्रार्थियों से 1-1 लाख रुपये की तीन किश्तें लीं और धोखाधड़ी की। इसके बाद थाना चांदो में आईपीसी की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री शैलेन्द्र पांडे के निर्देशन में आरोपी कुबेर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने रायगढ़ में घेराबंदी कर आरोपी कुबेर तिवारी (26 वर्ष) को पकड़ा। आवश्यक कार्यवाही के बाद, आरोपी को 8 अगस्त 2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल रामानुजगंज भेज दिया गया।