भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
निकाय चुनावों की तैयारी के बीच कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 16 अगस्त को गौ सत्याग्रह का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह प्रदेश भर में सड़क पर घूमने वाली मवेशियों को लेकर प्रदर्शन करेगी और एसडीएम, कलेक्टोरेट तथा नगर निगम मुख्यालयों के सामने इन मवेशियों को बांधेगी। कांग्रेस का आरोप है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बनाए गए गौठानों को बंद कर दिया है, जिसके कारण अवारा मवेशियों की समस्या बढ़ गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि मवेशियों की समस्या का समाधान किया जाए। इसके बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी 15 अगस्त तक इस समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। कांग्रेस का कहना है कि गौठानों और रोका-छेका अभियानों को बंद करने से किसानों और राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि गौठान अभियान को राजनीतिक कारणों से बंद किया गया है।
कांग्रेस के गौ सत्याग्रह के तहत, पार्टी नेता मवेशियों को अधिकारियों के दफ्तरों के बाहर बांधकर प्रदर्शन करेंगे, ताकि सरकार पर दबाव डाला जा सके और इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके। इस आक्रामक कदम के पीछे कांग्रेस का उद्देश्य चुनावी माहौल में मुद्दे को प्रमुखता से उठाना और जनसामान्य की समस्याओं को उजागर करना है।