औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के करके के पुरवा गांव में नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। बताया जा रहा है कि विवाह के केवल पाँच दिन बाद ही यह घटना घटी। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी मनोज कुमार ने अपनी बेटी की शादी 5 नवंबर को की थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और फोरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नवविवाहिता की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। मायके पक्ष के आरोपों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।