भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी, 03 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल के तहत, कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कुसमी विकासखंड के दूरस्थ और आदिवासी बाहुल्य गांवों का दौरा कर वहां हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने ग्राम सबाग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखते हुए उन्होंने दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की। कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा, कलेक्टर और एसपी ने शिक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और प्राथमिक शाला पुंदाग तथा माध्यमिक शाला गदामी में जाकर छात्रों से उनकी पढ़ाई के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा में शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यत: कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बन रही सड़कों और पुलों का निरीक्षण किया। कुसमी क्षेत्र के पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए ये सड़कें और पुल-पुलियां वरदान साबित होंगी। कलेक्टर ने इन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्रों में बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर और एसपी ने इस दौरान जनचौपाल भी आयोजित की, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत की और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए कंबल, टोपी, साल और बच्चों के लिए खेल सामग्री व कॉपी-पेन वितरित किए गए। कलेक्टर ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान कुसमी के अनुविभागीय अधिकारी करुण डहरिया, तहसीलदार शशिकांत दुबे, जनपद सीईओ अभिषेक पांडेय, पीएमजीएसवाई के कार्यपालन अभियंता सच्चिदानंद कांत, शिक्षा विभाग बीईओ रामपथ यादव और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।