भरथना.पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ने स्वतंत्रता सेनानी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माला अर्पण कर नमन किया वही भरथना नगर के विद्यालयों सरकारी कार्यालयों के साथ साथ नगर पालिका परिषद के कार्यालय में बडे ही हर्षोउल्लास के साथ स्वंतन्त्रता दिवस मनाया गया।
नगर पालिका परिसर में अपने निर्धारित कार्यक्रम के आधार पर पालिका अघ्यक्ष अजय यादव गुल्लू व अधिशाषी अधिकारी विनय कुमार मणी त्रिपाठी ने घ्वजारोहण करने के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके एक समारोह का आयोजन किया। जिसमें स्वतंत्रता सैनानियों की पत्नियों को शाल उढाकर व स्कूली बच्चो को किताबे, कापियां व टिफिन देकर सम्मानित किया।
स्वंतन्त्रता दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी भरथना सुशांत श्रीवास्तव ने तहसील कार्यालय पर ध्वजारोहरण किया। इस मौके पर तहसीलदार राजकुमार सिह के साथ अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
भरथना नगर पालिका परिषद मे ने ध्वाजारोहरण कर वहां मौजूद स्वतत्रता संग्राम सेनानियो की प्रतिमाओ पर माल्यापर्ण किया व इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सपा नेता श्रीनिवेश यादव,नगर पालिका कर्मचारियों में आनन्द श्रीवास्तव, रामजी भदौरिया, सहित समस्त पालिका स्टाप मौजूद रहा। स्थानीय थाना परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने थाना परिसर मे ध्वाजारोहण कर सलामी लेते हुए। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेद्र सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार मिश्रा, एसएसआई जय सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी अरिमर्दन सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
क्षेत्र पंचायत कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख विनोद दोहरे व हरिओम यादव व खंड विकास अधिकारी रविंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके समस्त सरकारी, सहकारी संस्थाओं पर सम्मान के साथ ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को उन्नति के रास्ते पर ले जाने की शपथ ली।
अतुल कुमार भरथना संवाददाता