जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में भरथना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन.सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम अविनाश कुमार राय ने फरियाद सुनकर समय से निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। समाधान दिवस में 62 शिकायते आई जिसमे दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया
तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम अवनीश कुमार राय आदि के समक्ष ग्राम हलूपुर निवासी बलवीर सिंह ने बकेवर स्थित कांशीराम कॉलोनी में दबंगो का कब्जा हटाए जाने,सहकारी संघ साम्हो के अध्यक्ष बिनोद यादव ने परिसर में कार्यालय बनवाएं जाने,ऊमरसेन्डा गांव के मोना चौबे ने अमृत सरोबर से सिघाड़ा हटाए जाने, आदि समेत 62 फरियादियो ने अलग अलग समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिए।
तहसील दिवस के दौरान एसडीएम सुशान्त श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह आदि कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार