लेखपाल के वायरल ऑडियो के बाद जिला प्रशासन ने की तत्काल कार्यवाही
वायरल ऑडियो लेखपाल ध्रुव तिवारी का बताया जा रहा था जिसके चलते अग्रिम सस्पेंड कर आगामी जांच के दिए गए निर्देश.कल एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति को गाली देते सुना गया था और मरने को लेकर उकसाते सुनाई दे रहा था
इटावा में तेजतर्रार जिलाधिकारी के आदेशों के चलते पहले भी वायरल वीडियो के चलते तत्काल ताखा के एक लेखपाल पर कार्यवाही की गई थी.वैसे ही तेजतर्रार सदर एसडीएम विक्रम राघव की कार्यवाही का ज़बाब नही ,जिलाधिकारी इटावा और एसडीएम सदर का ऐसे ही लोग नही सराहते थकते.एसडीएम सदर विक्रम राघव ने जानकारी देते हुए बताया की ऑडियो के अनुसार तत्काल लेखपाल ध्रुव तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया और अग्रिम जांच के आदेश दे दिए गए जिसके उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
इटावा से गौरव सिंह भदौरिया की रिपोर्ट