
*सत्यम पटेल प्रतापपुर*
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर तत्काल हैण्डपंप खनन करवाने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
सुरजपुर- प्राथमिक शाला सिंघरी में हैंडपंप का केसीन पाइप धसकने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों व ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व हैंडपंप का केसिंग पाइप धसक गया है । जिससे भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है कई बार विभागीय अधिकारियों को सूचना दिया गया लेकिन नया बोर खनन कराने कोई पहल नहीं की गई। जिसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने तत्काल जिले के कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह से फोन पर चर्चा कर स्कूली बच्चों के पीने के पानी की समस्या से अवगत कराया जिस पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने जल्द से जल्द नया नलकूप खनन करवाने का आश्वासन दिया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं । जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि की इस पहल पर स्कूली बच्चे व ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जनपद सदस्य कमलेश राजवाड़े ,अशोक कुमार एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।