भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 15 नवम्बर 2024/
बलरामपुर जिले में किसानों के बीच धान की खरीदी को लेकर जबरदस्त उत्साह है। 14 नवम्बर से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हो गई है। किसानों को अब 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से धान बेचने का अवसर मिलेगा। ग्राम जवाहरनगर के किसान रवि और ग्राम सुर्रा के किस्मतिया जैसे कई किसान धान की कटाई में जुटे हुए हैं और फसल की मिसाई के बाद समितियों में धान बेचने के लिए उत्सुक हैं।
इस साल बारिश अच्छी होने से धान की पैदावार भी बेहतर हुई है, जिससे किसानों को आर्थिक लाभ की उम्मीद है। किसानों को अब टोकन की सुविधा भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिससे वे घर बैठे ही अपने धान के लिए टोकन ले सकेंगे और समितियों में लाइन में खड़ा होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। धान खरीदी की प्रक्रिया 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी। किसानों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं ताकि वे बिना किसी असुविधा के अपना धान बेच सकें।