भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 24 जनवरी 2025/ बलरामपुर जिले में 26 जनवरी को मनाए जाने वाले 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में फाइनल रिहर्सल की गई। कलेक्टर राजेंद्र कटारा और प्रभारी पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ने इस रिहर्सल का निरीक्षण किया।
रिहर्सल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयन तारा सिंह ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी। इसके बाद, पुलिस जवानों ने राष्ट्रगान पर तीन बार हर्ष फायर किया और स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और अधिकारियों को समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. लाल और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।