मोबाइल/टेबलेट से छात्र शिक्षा को बेहतर बनाएं और तकनीक के सदुपयोग से तरक्की हासिल करे
यह बात दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कैप्टन विशाल सिंह डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मोबाइल/टेबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मोबाइल/टेबलेट से छात्र ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकते है,इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया की ज्ञानवर्द्धक जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है। इससे पहले उन्होंने विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव आदि के साथ स्नातक व परास्नातक छात्र-छात्राओं को मोबाइल/टेबलेट भेंट किए।वही मोबाइल/टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे चमक उठे।
विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय के 118 छात्र छात्राओं को मोबाइल/टेबलेट वितरित किए गए। इस दौरान डायरेक्टर मनीषा यादव, लेखाकार प्रेमचंद्र वरुण,राबिया बानो,रीना सिंह,अनिल कुमार,सुनील कुमार, अजय कुमार,सौरभ कुमार,दीपक कुमार,भूपेश कुमार,नीतेश आदि मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार