हिंदू मुस्लिम की मिसाल बना इकदिल का मोहर्रम जुलूस.
इटावा जिले के इकदिल कस्बे मे मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम पर जुलूस निकाला. इस मौके पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष उमेश राजपूत उर्फ़ डुल्ले अपने कार्यकर्ताओं के साथ ताजिए में शिरकत करने पहुंचे. उमेश राजपूत ने भाईचारे का पैगाम देते हुए एक दूसरे गले मिलकर फूल की माला डालकर सम्मानित किया.वही ताजिया कमेटी के द्वारा भी. उमेश राजपूत के साथ आये कई कार्यकर्ताओं का भी ताजिया कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया. इस मौक़े पर नगर पंचायत प्रतिनिधि अभिषेक गोयल को ताजिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद यूनिस अंसारी ने साफा बांधकर भाईचारे का पैगाम देते हुए सम्मानित किया. नगर पंचायत के सभी सभासद भी मौजूद रहे जिनका ताजा कमेटी के द्वारा सम्मानित किया गया.
मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष मो• यूनिस अंसारी ने कहा कि मोहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना होता है। रमजान के बाद इस्लाम में मोहर्रम का खास स्थान होता है। शिया व सुन्नी समुदाय के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। मुस्लिम समुदाय यौम-ए-आशूरा के 10 वें दिन को मोहर्रम का जुलूस निकाल कर शहादत मनाता है। उन्होंने बताया कि इस्लामिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन कर्बला की जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इसलिए इस दिन को शहादत के रूप में मनाते हैं.
इस मौके पर मोहम्मद यूनुस अंसारी.उमेश राजपूत सपा नेता. अभिषेक गोयल न.प.प्रतिनिधि असर एडवोकेट.सुनील टंडन.मोसुद्दीन राइन.अबरार हुसैन.छुन्ना फारुकी. खालिद रईन. भोले फारुकी. फिरोज अब्बासी. नदीम रईन. अफजल फारुकी. नसरुद्दीन फारुकी.शहजाद फारुकी. नफीस अंसारी. असलम अंसारी.आकिब परवेज. उर्फी रईन. वारिस. कंजा.मुन्ना. सौफ. सलमान अंसारी. आदि लोग मौजूद रहे