सहसों थाना अध्यक्ष राम प्रकाश के द्वारा नए कानून के बारे में दी गई जानकारी लोगों को किया गया जागरूक 👇
इकदिल थाना अध्यक्ष के द्वारा नए कानून के बारे में दी गई जानकारी लोगों को किया गया जागरूक 👇
भरथना कोतवाली में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि अब महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर कोई समझौता नही होगा,नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामलों में आजीवन व मृत्यु दंड का प्रावधान रहेगा।गैंगरेप के मामले में अब कम से कम 20 साल की सजा या आजीवन कारावास का प्रावधान रहेगा।ई एफआईआर कार्रवाई में सुधार व प्रक्रिया तेज की जाएगी।छोटे अपराधों के सामुदायिक सेवा दंड के रूप में शामिल किया गया।फोरेंसिक जांच का बेहतर उपयोग होगा,कानून प्रक्रिया तेज व नियमो में सुधार हुआ है। एसएसपी ने इसके अलावा नए कानून के अहम बिंदुओं की जानकारी दी गई,साथ ही परिसर में पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह,प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह आदि पुलिस अधिकारियों समेत समाजसेवी वीरेंद्र सिंह चौहान, शैलेन्द्र शुक्ला शैलू,निशांत पोरवाल आदि कई संभ्रांतजनो की मौजूदगी रही।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार / इकदिल रिपोर्टर अल्ताफ अंसारी