झांसी कामदगिरि सेवा समिति गरौठा की तरफ से सावन मेले के अवसर पर चित्रकूट धाम मेंविशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है आज भंडारे का अंतिम दिवस है इसमें लाखों की संख्या में लोगों ने आकर प्रसाद ग्रहण किया है आपको बता दें कि गरौठा कामदगिरी सेवा समिति ने करीब 5 वर्ष पहले से यह समिति गठित की थी इसमें गरौठा के अनेक सम्भ्रान्त व्यक्ति सम्मिलित हैं समिति के द्वारा हर वर्ष सावन के शुभअवसर अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसमें लगातार भंडारा 5 दिन तक चलता है आज भंडारे के अंतिम दिन लगभग कई हजारों की संख्या में रास्ते से गुजरते हुए श्रद्धालुओ ने भंडारे के प्रसाद का आनंद लिया झांसी से शुगर सिंह यादव की रिपोर्ट