भरथना तहसील सभागार में समाधान दिवस के दौरान एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी देहात सत्यपाल सिंह,एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव, तहसीलदार राजकुमार सिंह आदि के समक्ष रीतौर गांव निवासी ऋतुराज प्रकाश,देवेश कुमार,सुनील,कमलेश बाबू,शैलेन्द्र सरोज आदि एक दर्जन ग्रमीणों ने गांव में अभिलेखों में दर्ज शमशान की भूमि की नाप कराकर चिन्हित कराने,भिगस्या गांव कल्लू ने गांव में लोगो के सुलभ आवागमन के लिए चकमार्ग संख्या 186,189 पर मिट्टी भराव कराने,कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर निवासी सावन कुमार ने राशन कार्ड में पुत्रियों का नाम जुड़वाने,नगला काली गांव के अमृत सिंह ने गांव में आम रास्ता खुलवाए जाने,भरथना तहसील के अधिवक्ता उपेंद्र सिंह ने रमायन गांव से करवा फूलपुर जाने वाले संपर्क मार्ग के दोनों ओर जंगली बबूल हटवाए जाने,हाजीपुर गांव के राजवीर ने गांव में चकरोड संख्या 263 को बनवाएं जाने,नगला आशाराम गांव के महावीर ने विपक्षियों के कब्जे से चकरोड मुक्त कराए जाने, चंदेठी गांव निवासी पुजारी भगवान दास समेत कुछ लोगो द्वारा जैतपुर ख़्वाजगी स्थित मंदिर आने जाने लिए चकरोड को कब्जा मुक्त कराए जाने,कँधेसी पचार गांव निवासी राधाकृष्ण ने पट्टे की भूमि की पैमाइश कराने,समसपुर गांव के प्रधान कृपाशंकर आदि ने समसपुर माइनर की सफाई कराने समेत 55 फरियादियों ने अलग अलग समस्या के समाधान को प्रार्थना पत्र दिए। इसमें आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार न्यायिक आदेश गुप्ता,एडीओ पंचायत बाबू सिंह,विधुत अवर अभियंता नीरज कुमार आदि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार