भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर, 04 जनवरी 2025/ बस्तर के मशहूर यूट्यूबर और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनकी लाश बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक से बरामद की गई है।
मुकेश चंद्राकर 01 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत बीजापुर पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
सुराग मिलने पर सेप्टिक टैंक से निकाली गई लाश
पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले। इसके आधार पर बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई गई, जहां से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।
सड़क निर्माण भ्रष्टाचार में विवाद की आशंका
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने के विवाद के चलते की गई। माना जा रहा है कि ठेकेदार से विवाद के बाद ही उनकी हत्या की गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया।
फिलहाल, शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी कर ली गई है। यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है, और पत्रकारों और समाजसेवियों ने इसे लोकतंत्र और प्रेस स्वतंत्रता के लिए बड़ा झटका बताया है।