भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
कुसमी 31, दिसंबर 2024/ बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक के पूर्व करकली गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 32 वर्षीय शिवचरण राम, जो कि उरांव जाति से थे, अपने घर के बाड़ी में आलू के पौधों पर पानी डालने गए थे।
लगभग 4:30 बजे जब वह बाड़ी में पानी डाल रहा था, अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा। दौरे के कारण वह संतुलन खो बैठा और बाड़ी के कुएं के पास स्थित गंदे पानी की डबरी में गिर गया। डबरी में गहरे पानी के कारण वह डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शिवचरण राम की मौत से गांव में शोक की लहर है।