इटावा में लगने वाली नुमाइश प्रदर्शनी में अबकी बार जिला प्रशासन ने नुमाइश प्रदर्शनी के अंदर मौजूद गार्डन में दुकाने लगवा डाली। यहां प्रदर्शनी में आने वाले लोग गार्डन में लगी फुलवारी को काफी पसंद किया करते थे लेकिन अब वह फुलवारी लोगों को देखने को नहीं मिल रही है। इसकी वजह यह है कि इस गार्डन में फुलवारी लगी होती थी वहां पर आप दुकान लगी हुई है। तो वही देश के महापुरुषों की मूर्ति भी दुकानों की वजह से दिखाई नहीं दे रही है। यहां पूर्व में रही डीएम सेल्वा जें के द्वारा नुमाइश प्रदर्शनी के अंदर लाखों रुपए खर्च कर कर सौंदर्य करण कराया गया था। लेकिन अब वह सुंदरीकरण पूरी तरीके से खत्म हो चुका है। ऐसे में अब सौंदर्य करण की जगह सिर्फ और सिर्फ दुकान ही दुकान है नजर आ रही हैं। जिसको लेकर कुछ लोगों में नाराजगी भी है।