कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लवकशपुर के सरपंच पति बंधन की सूचना पर पुलिस ने मवेशियों की तस्करी का मामला उजागर किया। आरोपियों ने भैंस, भैंसा और पड़िया सहित 7 मवेशियों को झारखंड के डुमरी स्थित बूचड़खाना ले जाने की कोशिश की थी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संत लाल आयाम और उनकी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्योझर रोड पर इन मवेशियों को जप्त किया। इस मामले में प्रताप चंद तिर्की, जयनाथ पैंकरा और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय राजपुर भेजा गया, जबकि मुख्य आरोपी अमृत घासी फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
खबर देखें जिला बलरामपुर से सैफ अली के साथ