जिला मुख्यालय के निर्देशानुसार कुसमी थाना पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद फ्लैग मार्च निकाला। इस मार्च में कुसमी अनुविभागीय अधिकारी करूण डहरिया, एस.डी.ओ.पी. एमानुल लकड़ा, कोंरधा थाना प्रभारी विरासत कुजूर, और सामरी थाना प्रभारी विरासत कुजूर सहित कुसमी थाना के पुलिस बल ने भाग लिया। फ्लैग मार्च शाम 6:00 बजे कुसमी थाना से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए बस स्टेड तक राऊंड किया और फिर वापस कुसमी थाना लौट आई।
खबर देखें जिला बलरामपुर से सैफ अली के साथ