भारत tv24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर/कुसमी 07 अक्टूबर 2025: जिला बलरामपुर के कुसमी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामले का विवरण के अनुसार, प्रार्थी राकेश कुमार भगत निवासी कुसमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 04 से 05 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात में ग्राम भूलसीकला स्थित उसकी मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर 02 नग मोबाइल चोरी कर ले गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुसमी के थाना प्रभारी विरासत कुजूर ने अपराध क्रमांक– 84/2025 धारा– 303(2), 331(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाई और संदिग्धों पर नजर रखी।
गश्त के दौरान दिनांक 05 से 06 अक्टूबर की रात में पुलिस ने संदेही मो. तालीम अंसारी उर्फ राजा पिता सत्तार अंसारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुसमी थानपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और चोरी के दोनों मोबाइल फोन बरामद कराए।
कुसमी पुलिस ने आरोपी से मोबाइल जब्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।












