अहेरीपुर में शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख श्री मधुराम शरण महाराज का भव्य स्वागत, जयघोषों से गूंजा गांव
महेवा ब्लाक के ग्राम अहेरीपुर में आज शाम धार्मिक आस्था और भक्ति का भव्य नजारा देखने को मिला। शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख श्री मधुराम शरण महाराज के आगमन पर पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल छा गया।
महाराज जी के पहुंचते ही श्रद्धालुओं ने फूलमालाओं से उनका बड़े धूमधाम से स्वागत किया। “हर हर महादेव” और “जय श्री राम” के जयघोषों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।
श्री मधुराम शरण महाराज ने बिहारी जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने उपस्थित भक्तों को धर्म, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्री मधुराम शरण महाराज का स्वागत में लोकेंद्र त्रिपाठी, शिवम राजावत (पैथोलॉजी वाले), सुधांशु राजावत, शिवम तिवारी, राधा रमन राठी, अमन, अजय दुबे, तेज प्रताप सिंह, राम मनोहर, जय गोपाल, मिलन राठी, लल्ला पोरवाल, किशन शुक्ला, गोविंद सेंगर, हीरो सेंगर, दीपक भदोरिया सहित कई श्रद्धालु और ग्रामवासी उपस्थित रहे।












