भरथना कस्बा के मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी पीड़ित राकेश अवस्थी ने बताया कि वह इंटरमीडिएट कॉलेज में क्लर्क पद से रिटायर हुए है,वह मोहल्ले में नए आवास में परिवार समेत रहते है, लगभग दस कदम की दूरी पर पास ही स्थित पुराने घर में शुक्रवार की रात को बदमाशो ने बाउंड्री वॉल फांदकर गैलरी व दो कमरों के ताला तोड़ डाले और कमरों समेत उसमें रखी अलमारी को बेड पर गिराकर आदि खंगाल डाला। सुबह जानकारी होने पर ताले टूटे व कमरों में सामान बिखरा पड़ा था,अलमारी भी बेड पर खुली देखकर अवाक रह गया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह आदि पुलिसकर्मियो ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल की
पीड़ित के मुताबिक घर मे बाहर रह रहे दो पुत्रो सौरभ,गौरव की शादी के बर्तन व पुत्रबधुओ की रखी कीमती साड़ी बदमाश चोरी कर ले गए। लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।