शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/31 मई 2022/ आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीइओ सुश्री लीना कोसम की उपस्थिति में अधिकारियों एवं कमर्चारियों को शपथ दिलाया गया। गौरतलब है कि धुम्रपान एवं नशा पान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे जन सामान्य में धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। तम्बाकू या तम्बाकू से निर्मित विभिन्न उत्पादों के सेवन से सभी वर्गों में गंभीर व्याधियां होती है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। इस प्रवृत्ति के विरूद्ध व्यापक जन चेतना विकसित करने हेतु अधीनस्थ समस्त विभागों, जन सामान्य समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों, स्वैच्छिक संस्थाओं, प्रतिष्ठित नागरिकों, जन प्रतिनिधियों, भारत माता वाहिनी आदि के सहयोग से नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कराने निर्देशित किया है।