शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर
सूरजपुर/ 31 मई 2022/ कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा एवं जिला पंचायत सीइओ सुश्री लीना कोसम के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में आज जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। जहां आईएनआरसी काॅलेज सूरजपुर के नर्सिंग छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता में आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् प्रदाय किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की, डाॅ. दीप कुमार जिला मलेरिया अधिकारी, डाॅ. दीपक मरकाम जिला नोडल अधिकारी एन.टी.सी.पी., डाॅ. राजेश पैकरा, डाॅ. अनिता पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ भी उपस्थिति रहे। डाॅ. शशि तिर्की द्वारा तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम जैसे मुख का कैंसर, गले का कैंसर, फेफडे का केंसर, आंत का केंसर, त्वचा केंसर एवं अन्य प्रकार की बीमारी एवं केंसर के बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया साथ ही छत्तीसगढ़ फेक्ट शीट 2022 के बारे में भी जानकारी दी गयी कि तम्बाकू उत्पाद बनाने में उपयोग आने वाले सामाग्री जैसे प्लास्टिक, पेपर, फ्वाईल पेपर एवं फिल्टर के उपयोग से होने वाले वेस्टेज से वातावरण प्रदूषित हो रही है। डाॅ. दीपक मरकाम के द्वारा कोटपा एक्ट 2003 एवं धारा 4 सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान पर प्रतिबंध, धारा 5 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, धारा 6 नाबालिकों को एवं शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध, धारा 7, 8 एवं 9 बिना विशिष्ट चित्रीय चेतावनी के सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी तथा डाॅ. अनिता पैकरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम एवं बचाव के बारे में बताया गया एवं नागरिकों से तम्बाकू सेवन न करने के लिये कहा गया, डाॅ. राजेश पैकरा के द्वारा तम्बाकू के सेवन से होने वाले मानसिक रोग एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एस. सिंह द्वारा आम नागरिकों से अपील की गयी है कि तम्बाकू से बनने वाले उत्पादों का सेवन न करें एवं दूसरों को भी सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करें। इसी प्रकार सभी विकासखण्डों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा फील्ड स्तर पर सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, उप स्वास्थ्य केन्द्रों एवं ब्लाक मुख्यालय में भी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित की गयी।