आपको बताते चलें थाना भरथना क्षेत्र के ग्राम नगला सुखी आलमपुर मार्ग पर बच्चों से भरी एक स्कूली वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद चालक स्कूल वैन छोड़कर मौके से फरार हो गया घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने स्कूल वैन में बैठे बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया वहीं दूसरा युवक विशाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार अतुल प्रधान थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह और हल्का इंचार्ज इंदु हसन मौके पर पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया