महेवा ब्लाक के ग्राम अहेरीपुर में आज शाम धार्मिक वातावरण भक्तिमय होने जा रहा है। प्रसिद्ध शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत श्री मधुराम शरण जी महाराज का भव्य आगमन होने जा रहा है। उनके स्वागत और दर्शन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, महंत श्री मधुराम शरण जी का स्वागत बिहारी जी मंदिर पर किया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं और अखाड़ा से जुड़े बंधुओं को शाम 8:00 बजे तक मंदिर पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है, ताकि वे संत के दर्शन और आशीर्वचन का लाभ प्राप्त कर सकें।
खंड प्रचारक श्री नारायण जी और खंड कारवां धीरज तिवारी जी
इस अवसर पर बंधुगढ़ शिव शक्ति अखाड़ा के व्यवस्थापक लोकेंद्र त्रिपाठी, शिवम राजावत (पैथोलॉजी वाले), सुधांशु राजावत, शिवम तिवारी, राधा रमन राठी, अमन, अजय दुबे, अंकुश गुप्ता, संतोष पाठक, लल्ला पोरवाल, तेज प्रताप सहित अनेक भक्त और ग्रामवासी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं।













