*शिवसेना प्रदेश प्रमुख आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट धनंजय सिंह परिहार जी के नेतृत्व मैं*
*आत्माराम पटेल ब्यूरो का रिपोर्ट*
*रायपुर*/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें सैकड़ों झांकियां श्री रामचंद्र की निकाली गई जिसमें सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं शिवसैनिक मौजूद रहे लाखों शिव सैनिकों राम भक्तों के जन सैलाब उमड़ा पूरा रायपुर शहर भगवा में हो गया वही रायपुर के महापौर ने शिवसेना की शोभायात्रा में शामिल होकर धर्म सभा से जय भवानी जय शिवाजी जय श्रीराम के नारे लगाए रायपुर के अनेक वाडो से व्यापारी एवं मुस्लिम भाइयों ने शरबत पानी पिलाया एवं कांग्रेसी नेताओं ने फूल बरसा कर शिवसेना के शोभा यात्रा का स्वागत किया वही सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पदाधिकारी एवं शिवसैनिक सैकड़ों की मात्रा में रायपुर शोभायात्रा में सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रभारी गगन वैष्णव कार्यकारिणी सरोज चंद्र ब्लॉक अध्यक्ष राजू प्रजापति बिलाईगढ़ नगर अध्यक्ष लक्ष्मी प्रजापति ग्राम अध्यक्ष दीपक साहू श्यामलाल राम सिंह चौहान अंजोरी दास वैष्णव राकेश प्रजापति संतोष चंद्रा टिकेश्व मौजूद रहे जय भवानी हर-हर महादेव