मध्य प्रदेश कटनी
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ढीमरखेड़ा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव में जगह – जगह पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा*
ढीमरखेड़ा- हनुमान जन्मोत्सव दिन शनिवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ढीमरखेड़ा द्वारा महात्मा गांधी स्कूल से देवरी तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जगह – जगह पर जय श्री राम के नारे लगाए गए जिससे सारा क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया। जिसमें पुलिस बल का अपूर्व सहयोग प्राप्त हुआ जिससे पुलिस वालों की सभी जगह तारीफ हो रही है। देवरी में पहुंचकर बजरंगियों के द्वारा महाआरती एवं राम दरबार प्रतिष्ठापना, विशाल भंडारा एवं खिचड़ी भी सभी लोगों को बाटी गई। इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी के द्वारा चमत्कारी तरीके से गदा को भाजा गया जिसे देखकर जमा हुए लोगों में प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी चर्चा के विषय बने हुए हैं।
कार्यकर्ताओं के रूप में प्रखंड ढीमरखेड़ा के प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी सत्संग प्रमुख जितेंद्र मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख राहुल पांडे सह संयोजक रितेश त्रिपाठी जिला छात्र प्रमुख मिथुन जयसवाल सहगौरक्षक प्रमुख श्रीकांत पटेल संयोजक रोहित कोरी, महेंद्र प्रताप , सुनील त्रिपाठी ,कृष्ण कुमार दुबे,प्रदीप हल्दकर ,रोहित कोरी आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी प्रकार खमतरा खण्ड के बजरंग धाम से खम्हरिया हनुमान मंदिर तक बाइक शोभायात्रा निकाली गई। खम्हरिया हनुमान मंदिर में पूजन आरती के बाद शोभायात्रा का समापन किया है।
देवरी खंड के कार्यकर्ता अपनी शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए झांकी की शोभा को अलौकिक रूप से सजाया था ।
खमतरा शोभायात्रा में भगवान श्री राम की जीवंत झांकी सजाई गई।
पोंडी खुर्द खंड में भी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली का कार्य सफलता पूर्वक किया गया । शोभायात्रा में कटरिया,खम्हरिया,झिंना पिपरिया,ढीमरखेड़ा,खमतरा, पोंडी खुर्द सहित अन्य खण्डों के कार्यकर्ता शामिल रहे।
*राहुल पांडे की रिपोर्ट*