जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रदेश के खाद्य मंत्री से की मुलाकात
*सत्यम पटेल प्रतापपुर*
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जिले के नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण हेतु प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से की मांग
सुरजपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सिंह मुलाकात कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से उनको अवगत कराया । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जिले के नवीन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण की मांग की है ।
आज सुरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से उनके निवास पहुंच उनसे मुलाकात कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से उनको अवगत कराया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बताया कि सूरजपुर जिले के नवीन ग्राम पंचायत बरपटिया, दुलदुली, बटई ,गोवर्धनपुर, घाटपेंडारीड, सिंघरी व अन्य नवीन ग्राम पंचायत बने है जहां उचित मूल्य दुकान की भवन न होने से चावल वितरण में भारी असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इन ग्राम पंचायतों में जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकान की भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने मांग की । जिस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकान की भवन निर्माण की स्वीकृति दिलाने आश्वासन दिया वहीं खैरागढ़ चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दिए ।