कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
कबड्डी में सूरजपुर व वालीबाल में भैयाथान ने विजेता का खिताब किया अपने नाम
*सत्यम पटेल प्रतापपुर भारत टीवी*
सूरजपुर/09 अप्रैल 2022/ जिला प्रशासन सूरजपुर के तत्वाधान में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह व जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में 6 से 8 अप्रैल 2022 तक आयोजित कुदरगढ़ महोत्सव में मां बागेश्वरी मंदिर के नीचे 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस जिला स्तरीय कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग समापन किया गया।
प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन ने बताया कि दोनों विधाओं में जिले की 16-16 पुरूष टीमों ने भाग लिया था। कबड्डी का फाइनल मैच मानपुर विरूद्ध स्टार क्लब सूरजपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टार क्लब सूरजपुर की टीम विजेता रही। इसी प्रकार वालीबाल में भैयाथन ने सूरजपुर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। दोनों विधाओं के विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन द्वारा दोनों विधाओं के विजेता टीम को 11-11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 7-7 हजार रुपए नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त कबड्डी तथा वॉलीबाल के सभी 32 टीमों को जिला प्रशासन द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव के स्मरण हेतु सर्टिफिकेट दिया गया।विजेता टीमों को समापन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री राहुल देव, कुदरगढ़ ट्रस्ट समिति के सदस्य श्री अखिलेश प्रताप सिंह, श्री इस्माईल खान, श्री गौतम कुशवाहा, श्री प्रदीप त्रिवेदी आदि के द्वारा सम्मानित किया गया। कबड्डी व वॉलीबाल के फाइनल मैच में संयुक्त कलेक्टर श्री शिवकुमार बनर्जी, भैयाथन एस.डी.एम.श्री प्रकाश सिंह राजपूत, कुदरगढ़ मेला समिति अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर सिंह, श्री राजेश तिवारी, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री शांतनु सिंह, श्री राहुल जायसवाल, श्री आशीष सिंह, श्री राकेश चौबे सहित अन्य ट्रस्ट के सदस्य, जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के सदस्य उपस्थित रहे।
कुदरगढ़ महोत्सव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग सूरजपुर के द्वारा संचालित की गई। प्रत्येक दिवस कुदरगढ़ में मां बागेश्वरी के दर्शन हेतु आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रत्येक मैच का आनंद बढ़-चढ़कर लिया। खेल प्रतियोगिता को देखने हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री शिवभजन सिंह, जिला प्रभारी खेल अधिकारी श्री शबाब हुसैन, श्री दिनेश साहू, श्री सहदेव राम रवि, श्री पंकज डोंगरे, श्री रवींद्र सिंह, श्री यूजीन एक्का, श्री राम यादव, श्री ओमप्रकाश वर्मा, श्री बृजेन्द्र सिंह, श्री सुभाष रजवाड़े, श्री धर्मपाल रजक, श्री दिगम्बर प्रसाद, श्री प्रभाशंकर, श्री श्याम सिंह, श्री संजय यादव, श्री विक्की कुमार, श्री आशा रजक, श्री शंकर सिंह नेताम, श्री चन्द्रभान कंवर, श्री राम प्रसाद सारथी, श्री रामकुमार कुशवाहा, श्री जनक दास, श्री अंबेलाल सिंह मरावी, श्री भीम प्रसाद पैकरा, श्री योगेन्द्र सिंह, शुभम प्रताप सिंह, रज्जू राम, राजू सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।p