रामानुजगंज की युवा शक्ति ने अंबेडकर पार्क में मनाया भगवान महावीर व अंबेडकर जी की जयंती
वीरेंद्र पटेल ब्यूरो छत्तीसगढ़
रामानुजगंज: आज रामानुजगंज के युवाओं के द्वारा
बैसाखी 2022 महावीर जयंती अंबेडकर जयंती पर शहर के अंबेडकर पार्क में शक्ति का संदेश देते गुरु गोबिंद सिंह जी,
अहिंसा परमो धर्म: का संदेश देते भगवान महावीर जी*एवं सामाजिक समरसता के प्रणेता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी महापुरुषों को याद कर उनके विचारों को याद किया गया कार्यकर्म का नेतृत्व शुभम तिवारी के द्वारा किया गया वही कार्यकर्म को संबोधित करते हुवे अमित सिंह जी ने बताया कि जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है। इसलिए हम सभी को हमेशा सही और सामाजिक कार्य में लगे रहना चाहिए कार्यकर्म को आगे संबोधित करते हुवे आकाश तिवारी ने बताया कि हमें अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करना चाहिए और पहली प्राथमिकता अपनी शिक्षा को देना चाहिए कार्यकर्म सफल बनाने में मुख्य रूप से सत्यजीत प्रताप सिंह जी का योगदान रहा कृष्णा पासवान मनोज प्रजापति अमलेश अनमोल एक्का मेहता विकाश चौधरी अमन दास अर्चित रूपेश पूरी मोहन कश्यप सहित अन्य युवा शक्ति उपस्थित रहे