भारत tv 24×7 न्यूज चैनल रिपोर्टर – सैफ अली
चांदो 6 जुलाई 2024/ थाना चांदो क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र चांदो के बैरडीह बीट में 18 जुलाई 2024 को एक गंभीर घटना घटित हुई। घटना के अनुसार, वन विभाग के बीट गार्ड ने अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहे आरोपी शिवशंकर पिता रामकुंवर नागेसिया के खिलाफ कार्रवाई की। इस पर आरोपी ने न केवल गार्ड से अश्लील गालियाँ दीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी और फिर उसकी मारपीट की।
इस मामले की रिपोर्ट थाना चांदो में दर्ज की गई। अपराध क्रमांक 32/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। दर्ज शिकायत में आरोपित पर धारा 221, 115(2), 296, 351(3), 121(1), और 132 के तहत आरोप लगाए गए। इस मामले की जांच के दौरान आरोपी की संलिप्तता प्रमाणित पाई गई।
5 अगस्त 2024 को आरोपी शिवशंकर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। उसे माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बलरामपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को दोषी मानते हुए उसे जिला जेल रामानुजगंज भेजने के आदेश दिए। आरोपी की उम्र 27 वर्ष है और वह ग्राम बैरडीह कला, थाना चांदो का निवासी है। इस कार्रवाई ने शासकीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर एक ठोस संदेश दिया है और कानून व्यवस्था की सख्ती को दर्शाया है।