सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा के डोकम अम्या गांव में मशहूद रजा की याद में हर साल की तरह इस साल भी उर्स कलंदरी का आयोजन डोकम अम्या में किया जा रहा है। यह उर्स पिछले नौ सालों से लगातार मनाया जा रहा है । उर्स ग्यारह जून को मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां की जारही है।उर्स में बाहर से उल्मा ए इकराम बड़ी तादाद में आते है साथ की पूरे क्षेत्र की जनता के साथ साथ बाहरी मुरीदैन भी उर्स में जमा होते है। माशहूद रजा की जिंदा करामत यह मानी जाती है कि उनके इंतेकाल के बाद पहले इन्हें पीलीभीत में दफन किया गया था लेकिन बाद में उनकी लाश को निकाल कर डोकम अम्या में लाकर दोबारा दफन किया गया।महीनो बाद लाश निकालने के बाद भी कफन पर दाग भी नही लगा था न ही लाश खराब हुई थी। क्षेत्र के लोग काफी अकीदत के साथ मजार पर हाजिरी देते हैं।
पूरी खबर को विस्तार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://www.facebook.com/share/v/VXYxxMgS8wsQZM6U/?mibextid=qi2Omg
सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की खास रिपोर्ट