आपको बताते चलें भरथना रेलवे क्रॉसिंग 20 बी गेट के पास तेज हवाओं के साथ बारिश के चलते गुरुवार सुबह लगभग 6:30 बजे बर्षो पुराना विशालकाय पकरिया का वृक्ष अचानक से भरभरा कर गिर पड़ा वृक्ष गिरने से पास में खड़ा विद्युत पोल भी गिर पड़ा जिससे विद्युत लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई रेलवे स्टेशन जाने के लिए मुख मार्ग पर यातायात कई घंटो से बाधित है गनीमत यह रही वृक्ष के आस पास उस समय कोई आवागमन नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था l वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि वषाॆ पुराना वृक्ष धूप में छाया का सहारा था
भरथना से अतुल कुमार की रिपोर्ट