सत्यम पटेल प्रतापपुर
सोनगरा :- विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत आदर्श प्राथमिक शाला सारसताल सोनगरा में शासन की विभिन्न योजनाओं का संचालन हेतु सभी कार्य बहुत अच्छे ढंग से संचालित किया जाता है इसी कड़ी में अंगना में शिक्षा के तहत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के माताओं को विद्यालय में आमंत्रित कर स्मार्ट माता का चयन किया गया,ऐसी माता जो पढ़ी-लिखी हैं अपने बच्चो को विद्यालय में नियमित भेजते है साथ ही सोशल मीडिया से जुड़ी हुई हैं व्हाट्सएप उपयोग करते हैं ऐसी माताओं का चयन स्मार्ट माता के रूप में किया गया है इन्हें बच्चो को सीखने हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा ।
प्राथमिक शाला सारसताल में स्मार्ट माता के रूप में श्रीमती सुमित्रा सिंह का चयन किया गया,संस्था की शिक्षिका श्रीमती सुनीता यादव के द्वारा अंगना में शिक्षा के माध्यम से छोटे बच्चों को घर पर माताओं के माध्यम से सीखने का क्रम जारी रखने की बात कही गई, इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता एवं सहायिका भी उपस्थित रहे।