राजधानी लखनऊ
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य बिजली महोत्सव कार्यक्रम मे ऊर्जा मंत्री सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर ऊर्जा विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ मोहनलालगंज के अम्बालिका इंस्टीट्यूट मे उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पॉवर @2047 थीम के अन्तर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ऊर्जा एवं नगर विकास ए. के. शर्मा जी सम्मिलित हुए।
इस मौके पर उनके साथ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत और लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बिजली महोत्सव में आमजन को सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा जी ने कहा कि
● बिजली वर्तमान समय की सबसे आवश्यक चीजों में से एक है। पानी, हवा के साथ-साथ बिजली भी अतिआवश्यक श्रेणी में है।
● बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी एवं जवाबदेही है।
● उत्तर प्रदेश में इस बार सर्वाधिक बिजली का उत्पादन हुआ है। पहले विद्युत उत्पादन यूनिट अपनी कार्यक्षमता का 66 फीसदी काम करते थे लेकिन पिछले 3 महीने में वह 80 फीसदी कार्यक्षमता के साथ काम कर रहे हैं।
● समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली की जितनी सर्वाधिक मांग थी वह इस समय की न्यूनतम मांग है।
● प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व के देश के उन गॉवों और मजरों में भी बिजली पहुँची है जहां कभी नहीं पहुँची थी।
● बिजली विभाग के इतिहास में पहली बार बिजली का शुल्क कम हुआ है जो कि ऐतिहासिक है। इसका लाभ हर क्षेत्र एवं श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिल रहा है।
● एक मुश्त समाधान योजना से ऐतिहासिक ब्याज रहित बिजली का बिल जमा करके उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं।
● ऊर्जा मंत्री ने उपस्थित जन समूह को धन्यवाद देते हुए कहा इतनी बरसात के बावजूद यहां उपस्थित सभी गणमान्य जनों का मैं प्रदेश सरकार की तरफ से आभार प्रकट करता हूँ। इस मौके पर उपखंड अधिकारी उपेंद्र पटेल समेसी निगोहा अवर अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
भारत टीवी से चांद मोहम्मद