विधायक चंद्रदेव राय जी ने किया भिनोदा मे आज छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का सुभारम्भ ।
सारंगढ़- बिलाईगढ सरसींवा- ग्राम पंचायत भिनोदा मे आज विधायक एवं संसदीय सचिव माननीय चंद्रदेव राय द्वारा छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का सुभारम्भ किया गया जिसमे गाँव के लोगो को सर्वे से होने वाले विभिन्न फायदों के बारे मे बताया गया एवं विभिन्न योजनाओं से वंचित हो रहे लोगो को सर्वे के माध्यम से सभी प्राथमिकता सूची मे जुड़ने एवं योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी दी गई । विधायक जी के आगमन मे सैकड़ो लोगो की भीड़ हुई जिसमे सरपंच बृजकिशोर अजगल्ले पांच पुष्पा टंडन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे साथ ही साथ विधायक जी के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी रा स्निग्धा तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश्वरी बर्मन एवं अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*भारत टीवी से आत्माराम पटेल का रिपोर्ट*